Spacer
समय यूपी/उत्तराखंड एमपी/छत्तीसगढ़ बिहार/झारखंड राजस्थान आलमी समय

09 Aug 2021 12:29:37 PM IST
Last Updated : 09 Aug 2021 12:32:15 PM IST

कोविड प्रतिबंधों में ढील के कारण जुलाई में ऑटो खुदरा बिक्री में तेजी

ऑटोमोबाइल डीलरों के निकाय फाडा ने सोमवार को कहा कि राज्यों द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लागू किए गए प्रतिबंधों में ढील देने के चलते जुलाई में पूरे देश में ऑटो खुदरा बिक्री तेजी से बढ़ी।

इस दौरान यात्री वाहनों, दोपहिया और वाणिज्यिक वाहनों सहित सभी वाहन खंडों ने मजबूत बिक्री वृद्धि दर्ज की।

जुलाई में कुल बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 15,56,777 इकाई रही, जो पिछले साल के इसी महीने में 11,60,721 इकाई थी।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने एक बयान में कहा, ‘‘पूरा देश खुला होने के साथ जुलाई में ऑटो खुदरा बिक्री में मजबूत सुधार देखा गया। सभी श्रेणियों में मांग अधिक रही। इसके अलावा कम आधार प्रभाव की भी भूमिका है।’’

यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई 2021 में 63 प्रतिशत बढ़कर 2,61,744 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,60,681 इकाई थी।

गुलाटी ने कहा कि इस दौरान नई पेशकश और कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल के बारे में पूछताछ के साथ इस खंड में मांग मजबूत रही।

आपूर्ति-पक्ष की बाधाओं के कारण लंबी प्रतीक्षा अवधि पिछले कुछ महीनों से जारी है।
 


भाषा
नई दिल्ली
 

ताज़ा ख़बरें


लगातार अपडेट पाने के लिए हमारा पेज ज्वाइन करें
एवं ट्विटर पर फॉलो करें |
 


फ़ोटो गैलरी

 

172.31.21.212