निसान भारत में माइक्रा, सनी मॉडल की 9,000 कारें वापस मंगाएगी

Last Updated 25 Oct 2014 06:20:52 PM IST

जापानी कार कंपनी निसान खराब एयरबैग बदलने के लिए भारत में अपनी कांपैक्ट कार माइक्रा और सेडान कार सनी की 9,000 इकाइयां वापस मंगाएगी.




निसान भारत में माइक्रा और सनी कारें वापस मंगाएगी (फाइल फोटो)

कंपनी 2008 और 2012 के बीच विनिर्मित उन कारों को वापस मंगाएगी जिनमें तकाता के सुरक्षा एयरबैग लगे हैं.


निसान इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, \'\'निसान की योजना ग्राहकों को जल्द ही अधिसूचित करने की है. निसान के डीलर त्रुटिपूर्ण एयरबैग बदलेंगे जिसके लिए ग्राहकों से कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा.\'\'

उल्लेखनीय है कि निसान ने वैश्विक स्तर पर 2,60,000 कारें वापस मंगाने की पहल की है जिसमें नोट, मार्च, माइक्रा, सनी, अलमेरा, वरसा, पैट्रोल और क्यूब मॉडल शामिल हैं.

सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर स्वेच्छा से वाहन वापस मंगाने की सियाम की पहल किए जाने के बाद से अब तक मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा, फोर्ड, होंडा और जनरल मोटर्स सहित विभिन्न कंपनियों द्वारा 7 लाख से अधिक वाहन वापस मंगाए जा चुके हैं. वाहन कंपनियों के निकाय सियाम ने जुलाई, 2012 में यह पहल की थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment