पेट्रोल, डीजल के दाम में लगातार 9वें दिन गिरावट जारी, जानिए दाम

Last Updated 30 Nov 2018 11:53:49 AM IST

पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार नौवें दिन गिरावट दर्ज की गई।


(फाइल फोटो)

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73 रुपये प्रति लीटर से कम हो गयी है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 75 रुपये लीटर और चेन्नई में 76 रुपये लीटर से कम दाम पर पेट्रोल मिलने लगा है।

डीजल का भाव दिल्ली में 68 रुपये और मुंबई में 71 रुपये प्रति लीटर से कम हो गया है।

तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के भाव में 37 पैसे प्रति लीटर की कटौती की, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 36 पैसे और चेन्नई में 39 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ।

डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 41 पैसे प्रति लीटर कम हुए। वहीं, मुंबई में डीजल के दाम में 44 पैसे और चेन्नई में 43 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार,
शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 72.87 रुपये, कोलकाता में 74.88 रुपये, मुंबई में 78.43 रुपये और चेन्नई में 75.62 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए।

डीजल की कीमतें
दिल्ली में 67.72 रुपये, कोलकाता में 69.57 रुपये, मुंबई में 70.89 रुपये और चेन्नई में 71.52 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेट क्रूड का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बना हुआ है। डब्ल्यूटीआई 51 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बना हुआ है।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment