खुदरा महंगाई रिकार्ड निचले स्तर पर आई

Last Updated 13 Jul 2017 09:53:38 AM IST

सब्जियों, दालों व दुग्ध उत्पादों जैसी खाद्य वस्तुओं के सस्ता होने के कारण खुदरा मुद्रास्फीति जून महीने में 1.54 फीसद के ऐतिहासिक निचले स्तर पर आ गई.


फाइल फोटो

मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियन ने संवाददाताओं से कहा, 1.54 फीसद का यह आंकड़ा ऐतिहासिक निचला स्तर है और यह व्यापक आर्थिक स्थिरता में मजबूती को दिखाता है. उन्होंने कहा कि मामूली रूप से अलग उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आईडब्ल्यू) के अनुसार मुद्रास्फीति का यह स्तर इससे पहले 1999 व उससे पहले अगस्त 1978 में रहा था.

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) की नवीनतम श्रृंखला जनवरी 2012 में लागू की गई.  पिछले माह यानी इस साल मई में मुद्रास्फीति 2.18 फीसद रही थी. वहीं पिछले साल जून में मुद्रास्फीति 5.77 फीसद रही थी.
 

केंद्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य उत्पाद खंड की मुद्रास्फीति कुल मिलाकर और घटकर 2.12 रह गई जो कि मई में 1.05 फीसद रही थी. वहीं सब्जियों की मुद्रास्फीति घटकर 16.53 फीसद व दाल दलहनों की 21.92 फीसद रही. प्रोटीन आधारित मांस व मछली उत्पाद इस दौरान महंगे हुए और इनकी मुद्रास्फीति जून में 3.49 फीसद रही.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment