सेंसेक्स एक बार फिर 30,000 के आंकड़े के पार, शुरूआती कारोबार में 99 अंक चढ़ा

Last Updated 03 May 2017 10:36:42 AM IST

बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक बुधवार को कारोबार के शुरआती दौर में 99 अंक ऊंचा रहकर एक बार फिर से 30,000 अंक के पार निकल गया.




फाइल फोटो

वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और घरेलू संस्थागत निवेशकों के साथ साथ खुदरा निवेशकों की खरीदारी बेहतर रहने से बाजार में तेजी का रूख रहा.
  
कारोबार के शुरआती दौर में रीयल्टी, बिजली, वाहन, धातु और पूंजीगत सामानों से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही.
  
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित बेंचमार्क संवेदी सूचकांक इस दौरान 99.41 अंक यानी 0.33 प्रतिशत बढ़कर 30,020.59 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स मंगलवार को 2.78 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था.


  
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक भी आज कारोबार के शुरआती दौर में 32.50 अंक यानी 0.34 प्रतिशत बढ़कर 9,346.30 अंक पर पहुंच गया.
  
बहरहाल, आज कारोबार के दौरान प्रतिकूल रख अपनाते हुये आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 0.09 प्रतिशत घटकर 275.70 रपये बोला गया. बैंक के आज चौथी तिमाही के परिणाम जारी होने हैं.
  
एशियाई बाजारों में जापान, हांग कांग और दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार आज सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद रहे. वैिक बाजारों में अमेरिका का डाऊ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज सूचकांक मंगलवार को 0.17 प्रतिशत ऊंचा रहकर बंद हुआ.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment