माल्या ने जानबूझ कर नहीं किया संपत्ति का खुलासा

Last Updated 30 Aug 2016 03:03:06 AM IST

एसबीआई की अगुआई वाले बैंकों के गठजोड़ ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि संकट में फंसे कारोबारी विजय माल्या ने जानबूझ कर अपनी सभी संपत्तियों का खुलासा नहीं किया.


कारोबारी विजय माल्या

माल्या ने फरवरी में उनको एक ब्रिटिश कंपनी से मिली चार करोड़ डालर की राशि की जानकारी नहीं दी.

बैंकों के समूह की ओर से उपस्थित अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ तथा न्यायमूर्ति आरएफ नरीमन की पीठ को बताया कि माल्या ने फरवरी में उन्हें मिले चार करोड़ डालर का खुलासा नहीं किया है, जबकि उन्होंने अपना जवाब मार्च में दाखिल किया था.

अटॉर्नी जनरल ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के नियमों के अनुसार अवमानना याचिका के तहत नोटिस जारी होने पर माल्या को अदालत में पेश होना चाहिए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment