बैंकों पर साइबर हमला होने का खतरा : RBI डिप्टी गवर्नर

Last Updated 30 Jul 2016 09:17:26 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने कहा कि हाल ही में एक सरकारी बैंक के विदेशी खाते पर किए गए साइबर हमले को देखते हुए संवेदनशील धन भेजने वाली सेवाओं पर निगरानी रखे जाने की जरूरत है.




फाइळ फोटो

पिछले हफ्ते यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सूचना दी थी कि उसने उसके अमेरिकी डॉलर वाले नोस्त्रो खाते पर किए गए साइबर हमले केा विफल कर दिया है. यह उसका विदेशी खाता है और इस हमले में उसे कोई वित्तीय हानि नहीं हुई है.
   
गांधी ने ‘साइबर एवं नेटवर्क सुरक्षा’ पर वार्षिक सम्मेलन में कहा, ‘हाल ही में हमारे एक बैंक पर हुए साइबर हमले के बारे में आपका ध्यान दोबारा दिलाना चाहता हूं. हालांकि हाल के हमले में कोई मौद्रिक नुकसान नहीं हुआ. इसलिए हमें रेमिटेंस जैसी संवेदनशील सेवाओं की निगरानी करने की जरूरत है.’
   
उन्होंने बैंकों को ऐसी घटनाओं को समय से पकड़ने की जरूरत पर बल दिया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment