42 दवाओं के दाम 15 फीसद तक घटे

Last Updated 28 Jun 2016 04:42:44 AM IST

सरकार ने टीबी, कैंसर, हृदय संबंधी बीमारी, अस्थमा तथा तनाव जैसी बीमारियों के इलाज में उपयोग होने वाली 42 अनिवार्य दवाओं के दाम की अधिकतम सीमा तय कर दी.




42 दवाओं के दाम 15 फीसद तक घटे

जिससे इन दवाओं के मूल्य 15 प्रतिशत तक कम हो गए.

दवा मूल्य नियामक राष्ट्रीय औषधि मूल्य प्राधिकरण ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक अधिसूचना में कहा कि औषधि मूल्य नियंत्रण संशोधन आदेश 2016 के तहत 45 अनुसूचित दवाओं के अधिकतम मूल्य को तय अथवा संशोधित किया गया है.

‘45 दवाओं में से 42 दवाओं की कीमत में 15 प्रतिशत तक की कमी आई है.’

एनपीपीए ने कहा कि मूल्य सीमा का पालन नहीं करने वाले विनिर्माताओं को औषधि (मूल्य नियंत्रण) आदेश, 2013 के तहत अधिक वसूली गई राशि को ब्याज सहित जमा कराना होगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment