गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का क्यूओरा खाता हैक

Last Updated 27 Jun 2016 06:28:44 PM IST

सर्च इंजन कंपनी गूगल के CEO सुंदर पिचाई का क्यूओरा खाता उसी समूह ने हैक कर लिया है जिसने इससे पहले फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग के ट्विटर और पिंटरेस्ट खातों को हैक किया था.


सुंदर पिचाई (फाइल फोटो)

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 'अवर माइन टीम' नाम के इस हैकर समूह ने क्यूओरा पर पिचाई के खाते से पोस्ट करना शुरू कर दिया.

उनके खाते में इस सेंधमारी का पता तब चला जब कल उनके आधिकारिक ट्विटर खाते पर यह संदेश दिखने शुरू हो गए क्योंकि उनका क्यूओरा खाता ट्विटर से जुड़ा हुआ है. भारत में जन्में पिचाई के ट्विटर पर 5,08,000 फॉलोअर हैं.

   

हैकर समूह ने उनके खाते पर लिखा, 'हैलो यह अवर माइन है. हम सिर्फ तुम्हारी सुरक्षा (खाते की) जांच कर रहे थे. इसे बेहतर बनाने के लिए कृपया अवर माइन से संपर्क करें.'

हालांकि पिचाई और उनकी टीम ने जल्द ही क्यूओरा खाते को वापस सुधार लिया और अवर माइन द्वारा किए गए ट्वीटों को मिटा दिया गया.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment