एसबीआई ने होम, एजुकेशन व कार लोन किया सस्ता

Last Updated 02 May 2016 06:38:47 PM IST

देश की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन, कार लोन व एजुकेशन लोन सस्ता कर दिया है.




(फाइल फोटो)

बैंक ने एक मई से नयी ब्याज दरें लागू करने की घोषणा की है. बैंक ने इसके तहत मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिग रेट को 9.20 फीसदी घटाकर 9.15 फीसदी कर दिया है.

एसबीआई के इस फैसले को हाल में रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में कमी की घोषणा से जोड़ कर देखा जा रहा है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों रिजर्व बैंक के गवर्नर ने ब्याज दरों में 0.25 बेसिस प्वाइंट कमी की घोषणा की थी. एसबीआई के सस्ते लोन से लोगों के घर खरीदने का सपना पूरा हो पायेगा. बैंक ने होम लोन में पुरूषो के लिए 9.45 प्रतिशत से घटाकर 9.40 फीसदी कर दिया है.

वहीं महिलाओं कस्टमर के लिए नया ब्याज दर 9:40 फीसदी से घटाकर 9:35 फीसदी कर दिया है. इसी तरह कार लोन में भी 0.5 फीसदी किया गया है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment