Top 60 टेलिकॉम कंपनियों में तीन भारत से

Last Updated 02 Jun 2015 04:07:14 PM IST

दुनिया की 60 सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों की फोर्ब्स की सूची में तीन भारतीय कंपनियों भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर तथा महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) को जगह मिली है.




Top 60 दूरसंचार कंपनियों में तीन भारत से (फाइल फोटो)

इसके अलावा भारत में बड़े पैमाने पर कारोबार करने वाली कंपनी वोडाफोन को ब्रिटिश कंपनी की श्रेणी में रखा गया है और सूची में चौथी जगह दी गयी है.

भारती एयरटेल को सूची में 28 वीं जगह दी गयी है. उसकी बिक्री 15 अरब डॉलर, मुनाफा 80.1 करोड़ डॉलर, संपत्ति 30.8 अरब डॉलर तथा बाजार मूल्यांकन 25.8 अरब डॉलर बतायी गयी है.

कुल 8.1 अरब डॉलर की संपत्ति, 11.2 अरब डॉलर बाजार मूल्यांकन, 4.9 अरब डॉलर की बिक्री तथा 46.6 अरब डॉलर के मुनाफे के साथ दूसरी सबसे बड़ी भारतीय दूरसंचार कंपनी आइडिया है जिसे ओवरऑल सूची में 50वें स्थान पर रखा गया है.

तीसरी भारतीय कंपनी एमटीएनएल को 56वाँ स्थान दिया गया है. इसकी बिक्री 57.3 करोड़ डॉलर, मुनाफा 1.3 अरब डॉलर, कुल संपत्ति 4.8 अरब डॉलर तथा बाजार मूल्यांकन 20.1 करोड़ डॉलर बताया गया है.

चीनी की सरकारी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी चाइना मोबाइल को सूची में शीर्ष जगह दी गयी है जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: अमेरिका की वेरिजोन कम्युनिकेशंस और एटीएंडटी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment