एयर इंडिया से यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ी

Last Updated 20 Dec 2014 05:12:08 PM IST

हवाई सेवा प्रदाता सरकारी कंपनी एयर इंडिया के घरेलू उड़ानों में सफर करने वालों की संख्या दिसंबर महीने में 16 प्रतिशत बढक़र 35100 यात्री प्रतिदिन पर पहुंच गयी है.




एयर इंडिया

कंपनी ने शनिवार को मुंबई में बताया कि पिछले साल दिसंबर में एयर इंडिया के घरेलू मार्गों पर सफर करने वालों की औसत संख्या 30313 यात्री प्रतिदिन रही थी. इस साल दिसंबर के पहले 15 दिन के ऑंकड़ों के अनुसार यह औसत 15.79 प्रतिशत बढक़र 35100 यात्री प्रति दिन पर पहुंच गया.

सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस समेत कंपनी से सफर करने वालों की संख्या आठ प्रतिशत बढक़र 53720 से 58160 पर पहुँच गयी.

नेटवर्क के आधार पर कंपनी के अपलिफ्ट में 12 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 45100 यात्री प्रतिदिन से बढक़र 50500 यात्री प्रतिदिन पर पहॅुंच गया.

कंपनी ने बताया कि इस दौरान यात्री किराये से उसका औसत राजस्व बढक़र 52.70 करोड़ रुपये प्रतिदिन पर रहा जबकि घरेलू नेटवर्क पर पैसेंजर लोड फैक्टर 75 प्रतिशत से बढक़र 85.2 प्रतिशत पर पहुंच गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment