फ्रांस की मदद से बनेंगे मल्टीमॉडल स्टेशन

Last Updated 25 Nov 2014 05:59:31 AM IST

फ्रांस भारत में हाईस्पीड और सेमी हाईस्पीड ट्रेनों के लिए बुनियादी सुविधाएं और महानगरों में मल्टीमॉडल रेलवे स्टेशनों के विकास में सहयोग देगा.


फ्रांस की मदद से बनेंगे मल्टीमॉडल स्टेशन

इसके अलावा फ्रांस उपनगरीय लोकल ट्रेनों, मेट्रो और मोनो रेल जैसी परिवहन पण्राली के लिए वित्तीय मॉडल के भी सुझाव देगा.

रेलमंत्री सुरेश प्रभु और भारत में फ्रांस के राजदूत फ्रांकोइस रिशिएर की मौजूदगी में रेलवे ने सोमवार को यहां भारत-फ्रांस रेल सेमिनार में फ्रांसिसी रेलवे के साथ मिलकर भारतीय रेलवे के कालाकल्प के मॉडलों व वित्तपोषण आदि को लेकर चर्चा शुरू की.

सेमिनार में फ्रांसिसी विशेषज्ञों ने कई सुझाव दिए हैं.

सेमिनार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरुणोंद्र कुमार, सदस्य इंजीनियरिंग वीके गुप्ता, सदस्य यांत्रिकी आलोक जौहरी ने भी संबोधित किया.

इस अवसर पर रेलमंत्री ने कहा कि देश में रेलवे के विस्तार, विकास और आधुनिकीकरण यात्रियों की आकांक्षा एवं आशाओं के अनुरूप होना चाहिए.

आने वाले समय में महानगरों में लोगों की यात्रा के तौर तरीकों में बदलाव का आ रहा है. इस लिहाज से भारतीय रेलवे का विकास होना चाहिए.

सेमिनार में आरडीएसओ और रेलवे के कई संगठनों ने हिस्सा लिया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment