लो हो गया रेलवे का तत्काल टिकट भी महंगा

Last Updated 02 Oct 2014 02:43:13 PM IST

नरेंद्र मोदी सरकार के गठन के बाद देश के अच्छे दिन भले ही आ गए हों लेकिन रेल यात्रियों के बुरे दिन शुरू हो गए हैं.


रेल

रेलवे ने कल से तत्काल टिकट की बुकिंग को और महंगा कर दिया है.

भारतीय रेल ने 1 अक्टूबर से जारी किए जा रहे तत्काल कोटे के आधे टिकटों पर प्रीमियम चार्ज लगा दिया है. इसके तहत तत्काल कोटे के 50 फीसदी टिकटों पर सामान्य किराया लगेगा. बाकी सीटें अलग-अलग स्लैब में बढ़ती हुई दरों पर दी जाएंगी.

इनमें 50 फीसदी के बाद आने वाली 10 फीसद सीटों पर 20 प्रतिशत बढ़ा हुआ किराया लगेगा. जो टिकटें बचेंगी, उनमें से 10-10 फीसदी सीटों का किराया 20-20 प्रतिशत बढ़ता जाएगा.
तत्काल टिकट का बढ़ा हुआ चार्ज प्रीमियम तत्काल कोटे के टिकट के नाम से वसूला जाएगा.

सीधे शब्दों में कहें तो 50 फीसदी तत्काल टिकटों के बिक जाने के बाद जैसे-जैसे टिकटों की संख्या घटेगी वैसे-वैसे उनकी कीमतें बढ़ती जाएंगी.

जैसे कि अगर किसी ट्रेन के एक डिब्बे में तत्काल कोटे में थर्ड एसी की 64 सीटें हैं, जब उस ट्रेन की आधी 32 सीटें सामान्य तत्काल किराए के हिसाब से बुक हो जाएंगी तब बाकी 32 सीटों में से पहली 10 फीसद यानी करीब चार सीटों पर 20 प्रतिशत ज्यादा किराया लगेगा.

फिर बची 28 में से 10 फीसद यानी तीन सीटों पर भी 20 प्रतिशत किराया बढ़ेगा. इसी तरह सीटें कम होने के साथ किराया बढ़ेता जाएगा.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment