ये क्या! बाढ़ पीड़ितों को भी आयकर विभाग ने नहीं बक्शा

Last Updated 02 Oct 2014 10:23:51 AM IST

मानवीय संवेदनाओं से दूर आयकर विभाग ने बाढ़ की विभीषिका से भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके कश्मीरी कारोबारियों को नोटिस जारी कर दिए हैं.




आयकर

चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने इन नोटिसों पर कड़ी नाराजगी जताई है.

कश्मीर चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने घाटी के व्यापारियों को आयकर विभाग के नोटिस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि एक तो पहले ही यहां के लोग परेशान हैं, उनके पास खाने तक को पैसे नहीं बचे हैं उनका सबकुछ बाढ़ में तबाह हो गया है ऐसे में आयकर विभाग का नोटिस दिया जाना जरा भी न्यायसंगत नहीं है.

चैंबर ने कहा कि इन नोटिसों को भेजने के लिए कुछ इंतजार कर लेना चाहिए था.

केसीसीआई ने बयान में कहा, ‘ऐसे समय जबकि घाटी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुई है व्यापारियों को आयकर विभाग का नोटिस एक बेसमय व अवांछित कार्रवाई है.’

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment