टाटा मोटर्स को 2,700 बसों का आर्डर मिला

Last Updated 02 Sep 2014 07:22:18 PM IST

वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स को जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन (जेएनएनयूआरएम)-दो योजना के तहत 2,700 शहरी बसों का आर्डर मिला है.


टाटा की मार्कोपोलो बस (फाइल फोटो)

टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि कंपनी को कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम से 487 बसों की आपूर्ति व हिमाचल सड़क परिवहन निगम से 780 टाटा मार्कोपोलो बसों का आर्डर मिला है.

ये आर्डर कंपनी को इस योजना के तहत मिले 2,700 बसों के आर्डर का हिस्सा हैं.
    
टाटा मोटर्स की वाणिज्यिक वाहन कारोबार इकाई के कार्यकारी निदेशक रवि पिशारोदी ने कहा कि इन आर्डरों से राज्य परिवहन निगमों में टाटा मोटर्स की प्रमुख भागीदार के रूप में स्थिति और मजबूत हुई है.

उन्होंने बताया देश में इस समय 60,000 से अधिक मार्कोपोलो बसें दौड़ रही हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment