पाकिस्तान के दो बैंकों को भारत में शाखा खोलने की मंजूरी

Last Updated 03 Aug 2012 04:12:19 PM IST

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते मज़बूत करने की दिशा दोनों देशों की सरकारें कई उठाने में लगी हैं.


स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की शाखा भारत में खुलेगी (फाइल फोटो)

इसी के तहत पाकिस्तान के दो बैंकों को भारत में ब्रांच खोलने की इजाज़त मिली है.
 
भारत में पाक से निवेश को मंजूरी मिलने के बाद अब पाकिस्तान के दो बैंक अब बारत में अपनी शाखा खोलने जा रहे हैं. दोनों बैंकों को भारत में शाखा खोलने की इजाज़त वहां के केंद्रीय बैंक ने दी है.

पाकिस्तान के इस कदम से दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंध सामान्य किए जा सकेंगे.

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के गवर्नर यासिन अनवर ने इस्लामाबाद में संवाददाताओं से कहा कि नैशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान और यूनाइटेड बैंक लिमिटेड को भारत में परिचालन की अनुमति दी है.

अनवर की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब भारत ने पाकिस्तान को रक्षा, अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में निवेश की मंजूरी दी है.

उन्होंने कहा कि भारतीय रिज़र्व बैंक को एसबीपी द्वारा पाकिस्तानी बैंकों को भारत में परिचालन की मंजूरी देने के संबंध में सूचित कर दिया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment