दुबई का 'मॉल ऑफ द वर्ल्‍ड'

दुबई में बनेगा विश्व का सबसे बड़ा मॉल

दुबई में जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल 'मॉल ऑफ व‌र्ल्ड' बनाया जाएगा. मनोरंजन और होटल सुविधाओं से पूर्ण कॉम्पलेक्स प्रोजेक्ट में करीब 7.5 लाख वर्ग मीटर में शॉपिंग मॉल बनाया जाएगा. मॉल के साथ इनडोर पार्क भी होगा. दुबई के शेख जाएद रोड पर स्थित इस प्रस्तावित प्रोजेक्ट को अमीरात के शासक शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मख्तूम की कंपनी दुबई होल्डिंग विकसित करेगी. कॉम्पलेक्स की सबसे बड़ी विशेषता इसका क्लाइमेट कंट्रोल्ड स्ट्रीट नेटवर्क होगा. यह फीचर पार्क में मौजूद 100 होटल और 20 हजार कमरों के बिल्डिंग अपार्टमेंट्स जैसे शहर को सुरक्षा कवर प्रदान करेगा और झुलसाने वाली गर्मी से बचाएगा. इसमें सात किलोमीटर का पैदल मार्ग होगा, जो गर्मी के मौसम में ऊपर से बंद होगा. इसे सर्दियों के मौसम में ऊपर से खोल दिया जाएगा.

 
 
Don't Miss