- पहला पन्ना
- दुनिया
- दो साल के बच्चे ने यूं बचाई अपने भाई की जान

दो साल के बच्चे से किसी की जान बचाने की जान बचाने की उम्मीद करना नामुमकिन सा लगता है. लेकिन दो साल के एक बच्चे ने अपनी समझदारी से बड़ा हादसा होने टाल दिया और अपने जुड़वा भाई की जान बचा ली. अमेरिका के ‘यूटा’ राज्य में दो जुड़वां भाई हंसते-खेलते अपने बेडरूम में एक दराज पर चढ़ गए थे. चढ़ने के दौरान ही दराज नीचे गिर गयी और उसके नीचे एक बच्चा दब गया. कमरे में लगे सीसीटीवी ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया था. इसमें वह भारी फर्नीचर के नीचे बुरी तरह से दबा छटपटाता दिखई दिया. इतने में दो साल का उसका भाई उस दराज को जोर लगाकर ऊपर की तरफ उठाता है और वह बच्चा बाहर निकल आता है. लड़के के माता-पिता रिकी और केली शॉफ ने कहा कि वे इस वीडियो को शेयर करने में हिचक रहे थे लेकिन बाद में इसे साझा करने का फैसला किया.
Don't Miss
PIC OF THE DAY