WOW! स्वास्तिक के आकार की बिल्डिंग

PICS: स्वास्तिक के आकार की बिल्डिंग

भारतीय धर्मो में स्वास्तिक का अपना एक अलग ही महत्व है. कोई भी शुभ अवसर हो या त्योहार, हम उसकी शुभता के प्रतीक के रूप में स्वास्तिक अवश्य ही बनाते हैं. दरअसल, स्वास्तिक शब्द संस्कृत के शब्द स्वस्तिका से निकला है. जिसका अर्थ होता है भाग्यशाली या शुभ वस्तु। और शायद यही कारण है कि हिन्दू, बौद्ध व जैन धर्म में इसे बहुत ही पवित्र माना जाता है. आपको घर की किसी न किसी दीवार पर स्वास्तिक बना हुआ अवश्य ही दिख जाएगा, लेकिन यदि आपको एक पूरी बिल्डिंग का आकार ही स्वास्तिक जैसा बना हुआ दिखे तो! जी हां, कैलिफोर्निया में एक ऐसी ही बिल्डिंग मौजूद है, जिसका आकार बिल्कुल स्वास्तिक के समान है. कैलिफोर्निया के कारनेडो में स्थित अमेरिकी नौसेना के बेस की इमारत का आकार बिल्कुल स्वास्तिक जैसे आकार का है. इस बिल्डिंग को डिजाइन करने का श्रेय जाता है एक लोकल आर्किटेक्चर जॉन मॉक को. लेकिन वह भी नहीं जानते थे कि वह जो बिल्डिंग बना रहे हैं, उसका आकार स्वास्तिक के आकार में समान है.

 
 
Don't Miss