अमेरिका ने भारत को बताया बड़ा रक्षा सहयोगी

Photos: अमेरिका ने भारत को बताया बड़ा रक्षा सहयोगी

संयुक्त बयान में कहा गया, ‘‘नेताओं के बीच एक ऐसी समझदारी बनी है, जिसके तहत भारत की दोहरे इस्तेमाल वाली प्रौद्योगिकी की व्यापक श्रृंखला तक लाइसेंस मुक्त पहुंच होगी. यह निर्यात नियंत्रण के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के उन कदमों के अनुरूप है, जिनके प्रति भारत ने प्रतिबद्धता जताई है.’’ बयान में कहा गया कि भारत के ‘मेक इन इंडिया’ प्रयास और रक्षा उद्योगों के विकास में सहयोग के लिए और इन्हें वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में शामिल करने के लिए अमेरिका दोनों देशों के आधिकारिक रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने वाली परियोजनाओं, कार्यक्रमों और संयुक्त उपक्रमों के लिए अपने देश के कानून के अनुरूप वस्तुओं और प्रौद्योगिकियों के निर्यात को सुगम बनाना जारी रखेगा. दोनों देशों के बढ़े हुए सैन्य सहयोग (विशेषकर संयुक्त अभ्यासों, प्रशिक्षण और मानवीय मदद एवं आपदा राहत में सहयोग) की सराहना करते हुए ओबामा और मोदी ने उन समझौतों के अन्वेषण की इच्छा जताई, जो द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को व्यवहारिक तरीके से विस्तार देने में मदद करेंगे.

 
 
Don't Miss