अमेरिका में नीलाम हुआ हिटलर का निजी फोन

 अमेरिका में नीलाम हिलटर का फोन, लगी सबसे बड़ी कीमत

द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान सोवियत सेना ने जब जर्मनी की हार के बाद देश की राजधानी को अपने नियंत्रण में ले लिया तब ब्रिगेडियर राल्फ रेनर (1896-1977) को बर्लिन में रेड आर्मी (उस समय रूसी सेना को इसी नाम से बुलाया जाता था) से संपर्क के लिए अधिकृत किया गया. रेड आर्मी ने इसके बाद राल्फ को हिटलर के बंकर में जाने के लिए आमंत्रित किया.

 
 
Don't Miss