तालिबान को पाक से मदद

Photos: तालिबान को पाकिस्तान से मिल रहा वित्तीय और साजो सामान का सहयोग

पेंटागन के एक पूर्व शीर्ष अधिकारी ने सांसदों को बताया है कि अफगानिस्तान में सिलसिलेवार आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले तालिबान को पाकिस्तान से धन और साजो सामान का सहयोग मिलता रहा है. वहीं एक शीर्ष अमेरिकी सांसद ने कहा है कि हमें शेष सैन्य पैकेज का इस्तेमाल कुछ इस तरह करना चाहिए ताकि पाकिस्तान अफगानिस्तान सरकार और सुरक्षा बलों के खिलाफ काम करने के बजाय आतंकवाद की पनाहगाहों के खिलाफ कार्रवाई करने पर विवश हो. अफगानिस्तान, पाकिस्तान और मध्य एशिया में वर्ष 2009 से 2013 तक उप रक्षामंत्री रह चुके डेविड एस सिडनी ने कहा, ‘‘पूरे अफगानिस्तान में तालिबान के द्वारा भारी मात्रा में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों और विस्फोटकों से यह पता चलता है कि उनके पास अपने सैन्य उपकरणों को पाकिस्तान स्थित भंडार केंद्रों और आपूर्ति श्रृंखलाओं से अफगानिस्तान में लाने के लिए वित्तीय एवं साजो सामान की अवसंरचना थी.’’

 
 
Don't Miss