सिडनी कैफे का बंधक संकट खत्म

PHOTOS:सिडनी कैफे का बंधक संकट खत्म,बचाए गए दोनों भारतीय

उन्होंने इस बारे में कोई और ब्यौरा नहीं दिया. विदेश मंत्री सुषमा ने अभियान खत्म होने के बाद अपने पहले ट्वीट में कहा, ‘सिडनी में जारी संकट खत्म हो गया. विक्रांत अंकित रेड्डी सुरक्षित हैं. उनकी कुछ चिकित्सा जांच की जा रही है और वह सुरक्षित घर लौटेंगे.’ पांच मिनट के बाद उन्होंने दोबारा ट्वीट किया और लिखा, ‘दूसरे भारतीय बंधक पुष्पेंदु घोष भी सुरक्षित हैं.’ विदेश मंत्री ने लिखा, ‘हम सिडनी स्थित अपने मिशन और रेड्डी के परिवार के साथ लगातार संपर्क में थे. नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने बताया कि सिडनी में भारतीय वाणिज्य दूतावास स्थानीय प्रशासन के संपर्क में बना हुआ है और वाणिज्य दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. भारतीय आईटी विशेषज्ञ सहित पांच से छह बंधक भागते हुए कैफे से बाहर आते दिखे. एक रोती हुई महिला को अधिकारी ले जाते दिखे और कम से कम दो व्यक्ति स्ट्रेचर पर बाहर लाए गए. मीडिया खबरों में बताया गया कि अभियान में दो व्यक्ति मारे गए जिसमें बंदूकधारी शामिल है, और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन पुलिस ने कहा कि वह हताहतों के बारे में पुष्टि नहीं कर सकती.

 
 
Don't Miss