वृद्धों के लिए स्विट्जरलैंड सबसे अच्छा देश

 वृद्धों के रहने के लिए स्विट्जरलैंड सबसे अच्छा देश, भारत 71वें पायदान पर

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 60 साल से ज्यादा की उम्र वाले 11 करोड़ 66 लाख लोग रहते हैं और बुजुर्गों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति के मामले में 96 देशों की फेहरिस्त में उसका स्थान 71वां है. पड़ोसी श्रीलंका 46वें पायदान पर है जबकि चीन 52वें पायदान पर, बांग्लादेश 67वें पायदान पर और नेपाल 70वें पायदान पर है. पाकिस्तान बहुत नीचे 92वें पायदान पर है जबकि अफगानिस्तान अंतिम 96वें पायदान पर है.

 
 
Don't Miss