मर्द के बगैर मां

 मां बनने के लिए पुरुष की जरूरत नहीं, कृत्रिम सीमन तैयार

फ्रांस के वैज्ञानिकों ने दुनिया में पहली बार स्पर्म कोशिकाएं विकसित करने का दावा किया है. इससे उन पुरुषों के इलाज की उम्मीद बढ़ गई है जो स्पर्म (शुक्राणु) नहीं बनने के कारण पिता नहीं बन पाते हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक उन्होंने जेनेटिस सामग्री से पूर्णत: क्रियाशील सीमन का निर्माण कर लिया है. वैज्ञानिकों ने स्पर्म कोशिकाएं विकसित करने का दावा किया. लियोन की एक प्रयोगशाला "कैलिस्टेम लेबोरेटरी" ने दावा किया है कि वह इसके प्री-क्लीनिकल ट्रायल में सफल रही है और अगले दो साल के भीतर 2017 तक क्लीनिकल ट्रायल में बच्चे को जन्म देने की स्थिति में आ जाएगी.

 
 
Don't Miss