तस्वीरों में देखिए साल का दूसरा चंद्र ग्रहण

साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगा, तस्वीरों में देखिए कैसा लाल हो गया है चांद

इस साल का दूसरा और अंतिम पूर्ण चंद्र ग्रहण अमेरिका में लग चुका है. हालांकि भारतीय इससे नहीं देख पाएंगे क्योंकि ग्रहण के दौरान ज्यादातर समय चंद्रमा पृथ्वी की दूसरी ओर रहेगा. इस बार जो सबसे ज्यादा साफ चंद्र ग्रहण देख पाएंगे वो अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान समेत प्रशांत महासागर के ज्यादातर हिस्से है. वहीं अफ्रीका, यूरोप और पश्चिम एशिया के क्षेत्र उस समय पृथ्वी के दूसरे क्षेत्र में होंगे जिस कारण वहां के लोग इस अद्भुत नजारे को पूरी तरह देखने से वंचित होंगे. गौरतलब है कि इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 15 अप्रैल को लगा था. चंद्र ग्रहण पूर्णिमा की रात लगता है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीधी रेखा में आते हैं. तस्वीरों के जरिए देखिए कैसा खून सा लाल हो रहा है चंद्रमा.

 
 
Don't Miss