- पहला पन्ना
- दुनिया
- डीप कोमा में चले गए सरबजीत, पाक जेल में हुआ हमला

पाकिस्तान में मौत की सजा का सामना कर रहे सरबजीत सिंह लाहौर की एक जेल में दो भारतीय कैदियों के हमले के बाद 'कोमा' में चले गए हैं. पाकिस्तानी चिकित्सकों ने शनिवार को भारतीय अधिकारियों को यह जानकारी दी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा कि सरबजीत सिंह की देखभाल कर रहे चिकित्सकों ने बताया है कि वह वेंटीलेटर पर कोमा में हैं और उनकी आईवी चल रही है. आईवी के तहत नसों के जरिए शरीर के अंदर दवा पहुंचाई जाती है. अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सरबजीत सिंह 'डीप कोमा' में हैं, हालत स्थिर होने तक किसी तरह की सर्जरी नहीं की जा सकती.
Don't Miss
PIC OF THE DAY