PICS: लापता विमान के लिए रोबोटिक पनडुब्बी का 5वां मिशन

PICS: लापता विमान को खोजने के लिए रोबोटिक पनडुब्बी ने शुरू किया पांचवां मिशन

तलाशकर्ताओं ने लघु-पनडुब्बी की सामान्य गहराई क्षमता 4,500 मीटर से भी अंदर जाकर तलाश की है. अमेरिकी नौसेना ने कहा, ‘‘एयूवी मिशन-चार के दौरान 4,695 मीटर की रिकॉर्ड गहराई में पहुंची. पहली बार ब्लूफिन-21 इस गहराई तक पहुंची है’’. बयान में कहा गया है, ‘‘इतनी गहराई में जाने से कुछ जोखिम होता है और इसलिए सावधानी से निगरानी रखी जा रही है’’.

 
 
Don't Miss