पीएम कंबोडिया में, फ्री ट्रेड बढ़ाने पर होगा विचार !

मनमोहन सिंह कंबोडिया में, मुक्त व्यापार बढ़ाने पर होगा विचार !

प्रधानमंत्री के साथ जा रहे वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने विशेष विमान में संवाददाताओं से कहा कि आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान होने वाली मनमोहन-जियाबाओ की बैठक में डा. सिंह चीन से विशेष रूप से भारत में गठित हो रहे राष्ट्रीय विनिर्माण तथा निवेश क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश का आग्रह कर सकते हैं. शर्मा ने कहा, पूर्व में हुई प्रधानमंत्री तथा वाणिज्य मंत्री स्तर की वार्ता में व्यापार असंतुलन तथा आईटी एवं औषधि क्षेत्र में पहुंच का मुद्दा उठा चुका है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि केवल यही मुद्दे हैं.

 
 
Don't Miss