भूकंप: मदद पहुंचाने में मुश्किल

Photos: नेपाल के सुदूर इलाकों में मदद पहुंचाने में मुश्किल

भूकंप से तबाह हुए नेपाल में बचावकर्मी जी-जान से बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं जबकि सुदूर इलाकों में भारी बारिश के कारण बाधाएं आ रही हैं. इस भूकंप में अब तक पांच हजार से भी ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. भूकंप के बाद राहत पहुंचाने के प्रयास जारी हैं लेकिन अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि उन्हें देश में मदद प्राप्त करने और फिर उसे देश के सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले बेहद जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. भूकंप के केंद्र के आसपास के सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण बचाव एवं राहत दलों को बाधाएं पेश आईं. सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि हेलीकॉप्टरों के जरिए टैंट, सूखा भोजन और दवाएं सुदूर गांवों में गिराए जा रहे हैं लेकिन अलग-थलग पड़े कई इलाकों तक पहुंच पाना अभी तक मुमकिन नहीं हो सका है. जब हेलीकॉप्टर जमीन पर उतरते हैं, तो अक्सर भोजन-पानी या वहां से खुद को निकालने की गुहार लगाने वाले गांववालों की भीड़ उन्हें घेर लेती है.

 
 
Don't Miss