आसियान से एफटीए करने को तैयार है भारत

आसियान से निवेश पर एफटीए करने को तैयार है भारत: मनमोहन

सिंह ने भारत और आसियान के बीच समर्क सुविधाओं के विस्तर के महत्व को रेखांकित करने वाले दो आयोजनों भारत-आसियान कार रैली और भारतीय नौवहन जहाज सुदर्शनी के आसियान यात्रा अभियान का जिक्र किया. नौवहन अभियान यात्रा सितंबर में कोच्ची से शुरू हुई जबकि कार रैली इसी माह आयोजित की जा रही है. इनका आयोजन भारत और आसियान के बीच समुद्री, भूतल और हवाई क्षेत्र में संपर्क बढाने की संभावनाओं को रेखांकित करने के लिए है.

 
 
Don't Miss