आसियान से एफटीए करने को तैयार है भारत

आसियान से निवेश पर एफटीए करने को तैयार है भारत: मनमोहन

उन्होंने कहा कि हम त्रिपक्षीय राजमार्ग विस्तार के लिए मार्गों को जोड़ने के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. वियतनाम को जोड़ने वाले प्रस्तावित नये राजमार्ग की योजना का भी इंतजार है ताकि इन सबको हम एकीकृत रुप में देख सकें. मैं इन परियोजनाओं की व्यावहार्यरता रिपोर्ट जल्द तैयार होने की उम्मीद कर रहा हूं.

 
 
Don't Miss