पाक जाकर दुनिया को चौंकाया

Photos: मोदी ने पाकिस्तान जाकर दुनिया को चौंकाया

लाहौर के अल्लामा इकबाल हवाई अड्डे पर शरीफ करीब आधे घंटे पहले ही पहुँच गये थे. उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री का गले लग कर गर्मजोशी से स्वागत किया और अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों से परिचय कराया. बाद में शरीफ हेलिकॉप्टर में मोदी और उनके साथ आये प्रतिनिधिमंडल में शामिल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव एस जयशंकर एवं अन्य अधिकारियों को लेकर अपने पैतृक गाँव रायविंड में अपने घर जाती उमरा के लिये रवाना हो गये. दोनों नेता एक ही कार में सवार हो कर जाती उमरा पहुँचे. वहाँ शरीफ के भाई एवं पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबा शरीफ ने उनकी अगवानी की. शनिवार को शरीफ की नातिन का निकाह है और शुक्रवार को मेंहदी की रस्म थी. मोदी ने दुल्हन को आशीर्वाद एवं साड़ी का तोहफा दिया और उसके सुखमय जीवन की कामना की. रायविंड में करीब डेढ़ घंटे तक रुकने के बाद मोदी वापस लौट गये. भारतीय समयानुसार पौने सात बजे वह शरीफ के घर से हवाई अड्डे के लिये रवाना हो गये. शरीफ उन्हें विदा करने हवाई अड्डे तक आये. सवा सात बजे मोदी अपने विमान में सवार होकर स्वदेश रवाना हो गये. मौके के गवाह रहे विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर बताया कि दोनों नेताओं ने शोर शराबे से दूर द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत की.

 
 
Don't Miss