पीएम की उज्बेक यात्रा

Photos: मोदी ने उज्बेक राष्ट्रपति से की अफगानिस्तान पर चर्चा

प्रधानमंत्री ने इस बात का उल्लेख किया कि हाल के वर्षो में भारत और उजबेकिस्तान ने आपसी सम्मान और साझा हितों के आधार पर सामरिक साझेदारी बनायी है. मोदी ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच नियमित उच्च स्तरीय बैठकें करने को लेकर अपनी गहरी रूचि व्यक्त की. मोदी ने कहा, ‘‘ मैंने राष्ट्रपति को अंतरराष्ट्रीय उत्तर दक्षिण परिवहन कोरिडोर के बारे में बताया और उजबेकिस्तान के समक्ष यह प्रस्ताव रखा कि वह इसका सदस्य बने.’’ उन्होंने दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी निर्मित होने का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘इसमें आर्थिक सहयोग, आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई, क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ावा देना और क्षेत्रीय एकात्मता को प्रोत्साहित करना शामिल है.’’

 
 
Don't Miss