म्यामांर में मोदी

Photos: आसियान, पूर्वी एशिया शिखर बैठक में भाग लेने म्यामांर में मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आसियान और पूर्वी एशिया शिखर बैठकों में भाग लेने के लिए म्यामांर की राजधानी पहुंच गए. नी पई ताव से वह बाद में ऑस्ट्रेलिया और फिजी भी जाएंगे. मोदी एयर इंडिया के विशेष विमान से नी पई ताव पहुंचे. तीन देशों की अपनी इस दस दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी समूह 20 की शिखर बैठक में भाग लेने के लिए ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के तहत दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संघ (आसियान) को मुख्य केंद्र बिंदु बताते हुए मोदी ने म्यामांर रवाना होने से पूर्व कहा कि उन्हें आसियान देशों के नेताओं के साथ इस विषय पर चर्चा का इंतजार है कि हम अपने संबंधों को अगले स्तर पर कैसे ले जा सकते हैं जिससे प्रत्येक सदस्य देश के साथ द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने में मदद मिले. प्रधानमंत्री ने कहा कि आसियान हमारी एक्ट ईस्ट नीति की धुरी है. वह एशियाई सदी के हमारे सपने का केंद्र है और सहयोग तथा एकीकरण इसकी विशेषताएं हैं. 12 और 13 नवंबर को म्यांमार की राजधानी ने पई ताव में भारत-आसियान और पूर्वी एशिया शिखर बैठक तथा ब्रिस्बेन में समूह 20 की शिखर बैठक के दौरान प्रधानमंत्री एशिया, यूरोप, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और प्रशांत क्षेत्रीय देशों के 40 से अधिक नेताओं से मुलाकात करेंगे. वह फिजी की भी यात्रा करेंगे.

 
 
Don't Miss