हज यात्रियों ने शैतान को मारीं कंकड़िया

 हज यात्रियों ने शैतान को मारीं कंकड़िया, जानवरों की दी कुर्बानी

हज के लिए पहुंचे दुनियाभर के लाखों मुसलमानों ने रस्मी तौर पर मिना की पहाड़ी पर शैतान को रविवार को दूसरे दिन भी कंकड़ियां मारीं और जानवरों की कुर्बानी दी. इसके साथ ही इस साल का हज आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया. शैतान को कंकड़ियां मारने की रस्म शनिवार से शुरू हुई और इसमें बिना सिला हुआ सफेद कपड़ा (एहराम) पहने हज यात्रियों ने हिस्सा लिया. बहुत सारे हज यात्रियों ने शैतान को कंकड़ियां मारने की रस्म को आज पूरा किया. हज यात्री शैतान को कंकड़ियां मारने के लिए 'अल्ला हू अकबर' (ईश्वर बड़ा है) बोलते हुए मिना घाटी पहुंचे. यह स्थान मक्का की प्रमुख मस्जिद 'मस्जिद-अल हराम' से करीब पांच किलोमीटर पूर्व में है. शैतान को कंकड़ियां मारने की रस्म बुराई को त्यागने और यह वादा करने का प्रतीक है कि शैतान की साजिशों में कभी नहीं पड़ना है. इस परंपरा का अपना इतिहास है.

 
 
Don't Miss