ये है 'पिलो फाइट'

PICS: घर के अंदर नहीं, यहां सड़कों और चौराहों पर होती है पिलो फाइट

एक-दूसरे को तकिये से पीटना आपको भले ही बचकाना लगता हो लेकिन दुनियाभर के हजारों लोग सड़कों और चौराहों पर निकलकर ऐसा करें तो... दरअसल, अप्रैल के पहले रविवार को दुनिया के बहुत से देशों में अंतरराष्ट्रीय तकिया-युद्ध दिवस (पिलो फाइट फेस्टिवल) मनाया जाता है. अपना गुस्सा और नाराजगी धमाके और गोली चलाकर और गालियां देकर निकालने की बजाय बहुत से लोग आपस में तकियों से युद्ध करके निकालते हैं. इस साल इस तकिया-युद्ध में यूरोप और दुनिया के 200 नगरों ने भाग लिया. ऑस्ट्रेलिया से लेकर ब्राजील सहित कई देशों के दर्जनों शहर इस इवेंट में शामिल होते हैं. साल बीतने के साथ-साथ इस कार्रवाई में भाग लेने वाले शहरों की संख्या भी बढ़ती चली जा रही है. जैसे पिछले साल 39 देशों के कुल 115 शहरों में तकिया-युद्ध दिवस मनाया था.

 
 
Don't Miss