फिर तिनका-तिनका जोड़ने की जद्दोजहद

PICS: नेपाल में डर और दहशत के बीच फिर जिंदगी की जद्दोजहद

भूकंप से तबाह हुए नेपाल में मलबे के ढेर के नीचे जीवित लोगों के दबे होने की आशंका के बीच बचावकर्मी जी-जान से तलाश और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. वहीं सुदूर इलाकों में भारी बारिश के कारण मानवीय मदद के वैश्विक प्रयासों में बाधाएं आ रही हैं. इस भूकंप में अब तक पांच हजार से भी ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. वहीं मौत को मात देकर बचे लोग ढेरों आशंकाओं के बीच एक बार फिर जिंदगी को नए सिरे से जोड़ने की जद्दोजहद में भी जुट गए हैं. कई लोग अपने घरों के मलबों से कुछ सामान ढूंढ़ते-निकालते देखे जा रहे हैं. इस बीच राहत पहुंचाने के प्रयास जारी हैं लेकिन अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि उन्हें देश में मदद प्राप्त करने और फिर उसे देश के सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले बेहद जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. भूकंप के केंद्र के आसपास के सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण बचाव और राहत दलों को बाधाएं पेश आईं.

 
 
Don't Miss