मोदी ने शिवमंदिर में किये दर्शन, ग्रांड मस्जिद भी देखी

PICS: मोदी ने मस्कट में शिवमंदिर में किये दर्शन, ग्रांड मस्जिद भी देखी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिवरात्रि पर्व के पहले आज मस्कट में ओमान के सबसे प्राचीन शिव मंदिर जाकर पूजा अर्चना की. प्रधानमंत्री ने बाद में सुल्तान काबूस ग्रांड मस्जिद को भी देखा. उन्होंने मस्जिद की आगन्तुक पुस्तिका में टिप्पणी भी लिखी. इसके बाद वह स्वदेश रवाना हो गये. मोदी ने ओमान की यात्रा के सरकारी कार्यक्रम पूरे करने के बाद दिन में करीब 11 बजे करीब सवा सौ साल पुराने मोतीश्वर महादेव मंदिर पहुंचे तो वहां मौजूद प्रवासी भारतीय समुदाय ने उनका बहुत हर्ष और उल्लास से स्वागत किया. उन्होंने इस मंदिर परिसर में श्री आदि मोतीश्वर महादेव मंदिर, श्री मोतीश्वर महादेव मंदिर और श्री हनुमानजी मंदिर में जाकर दर्शन किये और अपने साथ लायें गंगाजल से महादेव का अभिषेक भी किया. प्रधानमंत्री ने पुजारियों और मंदिर की प्रबंध समिति के सदस्यों से भी मुलाकात की. यह मंदिर तकरीबन 125 साल पुराना है और सीब एयरपोर्ट से 35 किमी दूर पुराने मस्कट के मातराह इलाके में सुल्तान के महल के पास स्थित है.

 
 
Don't Miss