...जब तंजानिया में ड्रमर बन गए PM मोदी

ड्रमर के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हुनर रविवार को उस समय दिखाई दिया जब उन्होंने तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन पांबे जोसफ मागुफुली के साथ परंपरागत ढोल बजाया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘‘भारत अफ्रीका की धुन में नयी ताल. नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मागुफुली जेपी ने ड्रम बजाया.’’ दोनों नेताओं ने लकड़ी के ढोल बजाये. इससे पहले प्रधानमंत्री का यहां स्टेट हाउस में एक समारोह में स्वागत किया गया. 65 साल के मोदी को तंजानिया के राष्ट्रपति के साथ ढोल पर थाप देते हुए देखा गया. इस दौरान तंजानियाई राष्ट्रपति कुछ पल के लिए रुके भी लेकिन जब उन्होंने देखा कि भारतीय प्रधानमंत्री रुकने के मूड में नहीं हैं तो वह भी फिर से थाप देने लगे.

 
 
Don't Miss