अब रोगों की चुनौती से जूझ रहा नेपाल

भूकंप के बाद अब रोगों की चुनौती से जूझ रहा नेपाल

भूकंप प्रभावित नेपाल अब डायरिया और सन संक्रमण जैसे आपदा बाद के रोगों से निपटने की चुनौती का सामना कर रहा है क्योंकि पानी और स्वच्छता बड़ी चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों को डायरिया, सन संक्रमण, आंख और त्वचा से जुड़े रोगों के फैलने का डर है. इससे बेघर और भोजन पानी की आपूर्ति की कमी का सामना कर रहे लोगों की चिंताएं और बढ़ गई हैं. भूकंप से फैक्चर, रीढ़ की हड्डी में चोट, सदमा और बाल स्वास्थ्य जैसे बड़े मुद्दे हैं जो स्वास्थ्य विशेषज्ञों को चिंतित कर रहे हैं. स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय में नीति और योजना और अंतरराष्ट्रीय संयोजन समिति के प्रमुख डॉ पीवी चांद ने बताया, ‘‘इस वक्त हम भूकंप बाद के रोगों को लेकर चिंतित हैं. हमें विषाणु और जल जनित रोगों के फैलने की आशंका है.’’

 
 
Don't Miss