PICS: ये है कागज की कश्ती

PICS: कागज की बोट से पार की झील

लंदन में कागज की बनी एक विशालकाय बोट से लड़की ने झील पार की. कागज की विशालकाय बोट को बनाने का बीड़ा कई इंजीनियरों ने उठाया था. इसे पानी में दो घंटे तक चलाया गया और यह अभी सी सही सलामत है. इस बोट की लंबाई 12 फुट (3.6 मीटर), चौड़ाई छह फुट (दो मीटर) और वजन 100 किलो था. इसको बनाने में 150 मीटर कागज, 150 मीटर चिपकाने वाले कागज और 10 लीटर गोंद का इस्तेमाल हुआ. इंजीनियरों ने इस विशालकाय बोट को बनाने के लिए मजबूत और ज्यादा समय तक पानी को सहने वाले कागज का इस्तेमाल किया था. कागज की बोट को ज्यादा मजबूती देने के लिए इसकी तली में लकड़ी लगाई गई थी.

 
 
Don't Miss