US संसद को संबोधित करेंगे मोदी?

PICS: अमेरिकी सांसदों की मांग, यूएस कांग्रेस को संबोधित करें नरेंद्र मोदी

कभी अमेरिका को नरेंद्र मोदी से परहेज था लेकिन उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद बहुत कुछ बदलता नज़र आ रहा है. पहले राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मोदी को अमेरिका आने का न्यौता दिया, अब खबरें हैं कि इस दौरे पर मोदी को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने का मौका भी मिल सकता है. दरअसल, दो प्रभावशाली अमेरिकी सांसदों ने शुक्रवार को मांग की कि राष्ट्रपति बराक ओबामा के न्यौते पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर आएं तब वह अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करें. वैसे मोदी की अमेरिका यात्रा की तिथियों की कोई घोषणा नहीं हुई है लेकिन व्यापक रूप से ऐसी संभावना है कि वह सितंबर में न्यूयार्क में होने वाला संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में आएंगे.

 
 
Don't Miss