PICS:सद्दाम के पैतृक गांव पर कब्ज़ा

PICS: इराकी सेना ने फिर किया सद्दाम के पैतृक गांव पर कब्ज़ा

सरकारी मीडिया और पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई. विद्रोही उत्तरी व पश्चिमी इराक के बहुत बड़े क्षेत्रों में फैले हैं और सेना ने इन क्षेत्रों पर फिर से नियंत्रण करने के अभियान के तहत यह कार्रवाई की. विद्रोह का नेतृत्व अलकायदा से अगल हुआ गुट कर रहा है. उसने सीरिया व इराक की सीमा को मिटा देने की बात कहते हुए शियाओं के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने के लिए बगदाद की ओर मार्च करने की धमकी दी. सरकारी मीडिया, पुलिस व स्थानीय लोगों के मुताबिक जवाबी कार्रवाई करते हुए सरकारी बलों ने शिया स्वयंसेवकों के साथ मिलकर बृहस्पतिवार की रात को अवजा गांव पर कब्जा कर लिया. इस कार्रवाई के दौरान हेलीकॉप्टर का भी प्रयोग किया गया. देश के सबसे बड़े बीजी तेलशोधक संयंत्र की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे सुन्नी आतंकियों को हवाई हमले में निशाना बनाया गया. एक सरकारी प्रवक्ता ने दावा किया हमले में करीब 30 विद्रोही मारे गए.

 
 
Don't Miss