चीन भूस्खलन: एक शव बरामद

चीन भूस्खलन: ढहे मकानों के मलबे में से एक शव बरामद, 85 अभी भी लापता

चीन का निर्माण केंद्र माने जाने वाले शेनजेन के एक औद्योगिक इलाके में हुए भूस्खलनों में ढहे मकानों के मलबे में से मंगलवार को एक शव बरामद किया गया. सैंकड़ों बचावकर्मी 85 लापता लोगों को खोजने के लिए एक बड़े बचाव अभियान में जुटे हुए हैं. प्रारंभिक जांच के हिसाब से इस आपदा में 85 लोग लापता हैं. इसके हवाले से चीन के भूमि और संसाधन मंत्रालय ने बताया कि यहां पर बड़ी मात्रा में मिट्टी और कचरे को होंगाओ निर्माण क्षेत्र से लाकर डाला गया था. समय बीतते बीतते लोगों के जीवित बचे होने की आशा भी कम होती जा रही है.

 
 
Don't Miss