यहां बसों में नहीं चढ़ सकते बुर्का और दाढ़ी वाले!

PICS: सिनजियांग की शहरी बसों में दाढ़ी और बुर्का वालों के चढ़ने पर बैन

चीन के एक प्रांत में शहरी बसों में बुर्का ओढ़ने वाली महिलाओं और दाढ़ी रखने वाले पुरूषों के चढ़ने पर रोक लगा दी गई है. दरअसल, चीन ने अपने अशांत पश्चिम प्रांत सिनजियांग की शहरी बसों में बुर्का ओढ़ने वाली महिलाओं और दाढ़ी रखने वाले पुरूषों के चढ़ने पर रोक लगा दी है. यह कदम उसने सुरक्षा कारणों से उठाया है लेकिन इसे मुलसमानों के विरूद्ध बताकर सरकार के इस कदम की आलोचना की जा रही है. इसे उनके प्रति भेदभाव की नीति के रूप में देखा जा रहा है. सिनजियांग उधर मुसलमानों की बहुलता वाला प्रान्त है और वहां रहने वाले मुसलमान तुर्की भाषा बोलते हैं.

 
 
Don't Miss