बीजिंग की हवा हुई ‘खतरनाक’

PICS: बीजिंग की हवा हुई ‘खतरनाक’, पहली बार प्रदूषण को लेकर रेड अलर्ट जारी

धुंध से प्रभावित बीजिंग ने मंगलवार को पहली बार प्रदूषण को लेकर रेड अलर्ट लागू किया है. चीन की राजधानी की हवा ‘खतरनाक’ हो गई है. साम्यवादी देश की राजधानी में यह स्थिति तब है जब 2.2 करोड़ से अधिक की आबादी वाले शहर में आधी निजी कारें प्रतिबंध के कारण सड़कों पर नहीं चल रहीं और स्कूल और निर्माण स्थल बंद हैं. बीजिंग में मंगलवार को सुबह हवा ‘बहुत हानिकारक’ से ‘खतरनाक’ हो गई, क्योंकि हवा में पार्टिकुलेट मैटर यानी पीएम 2.5 का स्तर 365 पहुंच गया है जो सोमवार को 256 के स्तर पर था. पीएम 2.5 हवा में प्रदूषकों को मापने का एक पैमाना है. वर्ष 2013 में बनाई गई चार स्तरीय आपात प्रतिक्रिया प्रणाली में सर्वोच्च स्तर पर आने वाले रेड अलर्ट के तहत सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया और बाहर होने वाले निर्माण कार्यों को रोक दिया गया है.

 
 
Don't Miss