ओबामा ने मिशेल और बेटियों को कहा, शुक्रिया

PICS: आखिरी भाषण में ओबामा ने मिशेल और बेटियों को कहा, शुक्रिया

भावुक बराक ओबामा ने अपने विदाई भाषण में पत्नी मिशेल का शुक्रिया अदा किया. ओबामा ने कहा कि मिशेल ने उनके सियासी सपनों को पूरा करने के लिए कई त्याग किए हैं. उन्होंने मिशेल को अपनी ‘सबसे अच्छी दोस्त’ और नई पीढ़ी के लिए ‘आदर्श’ बताया. ओबामा ने अपने हजारों समर्थकों से कहा, ‘‘मिशेल, बीते 25 साल से आप मेरी पत्नी, मेरे बच्चों की मां होने के साथ-साथ मेरी सबसे अच्छी दोस्त भी हैं.’’ यहां पहली पंक्ति में प्रथम महिला मिशेल बेटी मालिया और अपनी मां के साथ बैठी थीं. निवर्तमान राष्ट्रपति ओबामा ने मिशेल को शुक्रिया कहा तो वहां मौजूद सभी लोग उनके सम्मान में खड़े हो गए. ओबामा ने मिशेल के बारे में कहा, ‘‘जो जिम्मेदारी और भूमिका आपने नहीं मांगी थी उसे भी आपने बहुत ही सुंदर ढंग से, दृढ़ता से और अपने हास्यबोध के जरिए अपनाया और निभाया. व्हाइट हाउस को आपने सभी के लिए सुगम बनाया.’’

 
 
Don't Miss