ब्लैक बॉक्स की तलाश

PICS: एयर एशिया के ब्लैक बॉक्स और शवों की तलाश के लिए समुद्र में फिर उतरे गोताखोर

एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे की तलाश में जुटे गोताखोरों और कर्मचारियों ने सोमवार को मौसम साफ होने के बाद फिर जावा समुद्र में तलाशी अभियान शुरू किया. उन्हें समुद्र की तहलटी में एक बड़ी चीज दिखाई दी जिसे, विमान का बड़ा हिस्सा माना जा रहा है. इंडोनेशिया के खोज और बचाव समिति के प्रमुख फ्रांसिसकुस बैमबैंग सोलिस्टियो ने कहा कि रविवार तक 34 शव बरामद कर लिए गए थे. अब तक विमान के 59 फुट से लेकर 18 फुट तक के पांच बड़े टुकड़े बरामद किए गए हैं. कई शवों के विमान के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. खराब मौसम के बीच तलाशी अभियान के कर्मचारी विमान का ब्लैक बॉक्स और कई यात्रियों के शव की तलाश के काम में पिछले कई दिनों से जी जान से जुटे हुए हैं.

 
 
Don't Miss